नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में करोड़ों के फ्लैट में रहने वाले लोगों को वैसी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जैसे मिलनी चाहिए. गुरुग्राम सेक्टर 86 में लोग सीवर के गंदे पानी से परेशान हैं और ये समस्या आज या कल की नहीं है, बल्कि पिछले तीन सालों से बनी हुई है. परेशान लोगों ने शुक्रवार को सीवर के गंदे पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि, इन लोगों के पास करोड़ों आशियाने तो हैं, लेकिन सुविधा और व्यवस्था पूरी तरह से गायब है. गुरुग्राम के सेक्टर-86 की सोसाइटी के लोगों ने सीवर के गंदे पानी से परेशान होकर प्रदर्शन किया. लोगों को यहां कोरोना के साथ-साथ डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियां का डर सता रहा है. लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ गंदे पानी में उतरकर जमकर प्रदर्शन किया.