दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम पुलिस ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की शादी की सालगिरह को बनाया खास

पुलिस से सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक रणवीर सिंह और उनकी पत्नी की शादी की 50वीं सालगिरह के मौके पर गुरुग्राम पुलिसकर्मी उनके घर केक लेकर पहुंचे और उन्हें सालगिरह की बधाई दी.

Gurugram police made golden jubilee of retired policeman special
सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक रणवीर सिंह

By

Published : May 14, 2020, 4:44 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना के खिलाफ पुलिस न केवल जंग लड़ रही है बल्कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान भी ला रही है. ऐसे ही गुरुग्राम पुलिस भी एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की शादी की 50वीं सालगिरह को खास बनाने के लिए आगे आई. ड्यूटी के बीच पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के घर केक लेकर पहुंचे और उनके साथ केक काटकर उन्हें सालगिरह की बधाई दी.

दरअसल, बुधवार को झाड़सा गांव निवासी सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक रणवीर सिंह और उनकी पत्नी की शादी की 50वीं सालगिरह थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से घर से बाहर नहीं निकल पाने के कारण उनके बेटे ने सदर थाना प्रभारी को ईमेल किया.

उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात के बीच ड्यूटी कर रहे सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को सलूट करता हूं. बेटे ने आगे लिखा कि आज उनके माता-पिता की सालगिरह है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह इन खुशी के क्षण को सेलिब्रेट नहीं कर पा रहा हैं.

बेटे के ईमेल के बाद सदर थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन पराशर ने अपने पुलिसकर्मियों को केक देकर उनके घर भेजा और उन्हें सालगिरह की शुभकामनाएं दी. अचानक घर पर पुलिस को इस तरह देखकर रणवीर सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने और उनके बेटे ने पूरी टीम को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details