नई दिल्ली/गुरुग्राम:जिले में भले ही अब कोरोना के मामलों में कमी आई हो, लेकिन इस बीच एक तस्वीर ऐसी भी निकलकर सामने आई है जो ये साबित करती है कि लोगों ने कितनी लापरवाही बरती है. गुरुग्राम पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के मई 2021 तक एक लाख 70 हजार से ज्यादा चालान काटकर 8 करोड़ 54 लाख रुपये की वसूली की है.
गुरग्राम में कोरोना ने 2021 में ऐसा तांडव मचाया कि 800 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो गई और इस महामारी की चपेट में 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग आ गए, लेकिन इस बीच गुरुग्राम वासियों की लापरवाही भी जारी रही.
गुरुग्राम में जिला और पुलिस प्रशासन ने मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए साल 2020 में एक लाख 17 हजार 15 लोगों के चालान काटे. वहीं 2021 में अभी तक 53 हजार 842 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. जिसमें 1124 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर एफआईआर भी दर्ज की है.