दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

5 साल के बच्चे का जन्मदिन मनाकर गुरुग्राम पुलिस ने जीता लोगों का दिल

गुरुग्राम पुलिस ने लॉकडाउन में एक पांच साल के बच्चे का जन्मदिन मनाया. पुलिसकर्मी लॉकडाउन में बच्चे के पास केक लेकर पहुंचे और जन्मदिन मनाया.

gurugram police celebrate 5 year old boy birthday in lockdown
गुरुग्राम पुलिस ने मनवाया बच्चे का जन्मदिन

By

Published : Apr 25, 2020, 5:39 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: लॉकडाउन के बीच देशभर में पुलिस के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कहीं पर पुलिस का सख्ती वाला रूप दिख रहा है तो कहीं पर ये खाना बनाते और बांटते हुए देखें जा सकते हैं. गुरुग्राम में पुलिस का मानवीय रूप सामने आया. लॉकडाउन में पुलिस ने एक पांच साल के बच्चे के लिए केक का इंतजाम किया.

गुरुग्राम पुलिस ने मनवाया बच्चे का जन्मदिन

सोशल मीडिया पर हो रही खूब तारीफ

दरअसल डीएलएफ फेज-2 में रहने वाले 5 साल के बच्चे को अपना जन्मदिन मनाना था. लेकिन लॉकडाउन के चलते परिवार उसके लिए केक और पार्टी का इंतजाम नहीं कर पा रहे थे. जिसकी वजह से बच्चा परेशान था. इस दौरान बच्चे के पिता ने डीएलएफ फेज-2 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर याकूब खान को फोन किया. उन्होंने एसएचओ को सारी बात बताई तो उन्होंने थोड़ा सा समय देने को कहा. लेकिन एसएचओ खुद लॉकडाउन की ड्यूटी के कारण व्यस्त थे. उन्होंने थाने में फोन कर बच्चे की जानकारी देते कहा कि इस बच्चे के जन्मदिन के लिए केक का इंतजाम कर वहां पहुंचाया जाए.

इसके बाद खुद पुलिस के दो राइडर और एक गाड़ी में सवार होकर डीएलएफ फेज-2 के आकाशमीन मार्ग स्थित मकान नंबर- 113 पर पहुंचे और 5 वर्ष के बच्चे स्वबीर सिंह गांधी का नाम माइक अनाउंस करते हुए परिवार के लोगों को बुलाया.

परिजन जब नीचे पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने स्वबीर का नाम लेते हुए बर्थडे की बधाई माइक पर दी. ये सब देख परिवार व बच्चा बेहद खुश हुए और उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया. पुलिस द्वारा बच्चे का बर्थडे मनाने के इस अंदाज की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details