दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में सबसे ज्यादा कोरोना केस, 200 के पार संक्रमितों की संख्या

साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना अपने पैर पसार रहा है. यहां कुल संक्रमितों को संक्या 200 से ज्यादा हो गई है. लॉकडाउन 4.0 में इंडस्ट्री खुलने के कारण यहां कोरोना का खतरा और भी बढ़ गया है.

Gurugram is most affected corona district in Haryana
गुरुग्राम में सबसे ज्यादा कोरोना केस

By

Published : May 20, 2020, 6:48 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में गुरुग्राम को ऑरेंज जोन में रखा है, लेकिन यहां लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. राजधानी दिल्ली से लगा गुरुग्राम प्रदेश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिला है. यहां कुल संक्रमितों को संख्या 220 हो गई है. एक्टिव के 107 हैं. बीते 24 घंटे में दो पुलिसकर्मी सहित 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, 114 मरीज ठीक भी हुए हैं.

गुरुग्राम में पिछले 24 घंटों के भीतर दो पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों सिपाही के संपर्क में आए 50 पुलिसकर्मियों का टेस्ट कराया गया है. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

दिल्ली के कारण कोरोना का प्रकोप!

गुरुग्राम में कोरोना का प्रकोप दिल्ली से सटे होने की वजह से ज्यादा है. साथ ही अब जिला स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की प्रक्रिया भी तेज कर दी है. अब गुरुग्राम में ज्यादा लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं. इसके साथ ही में 35 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. यहां पर सरकार की ओर से जारी हिदायतों के आधार पर ही छूट दी जा रही है.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में कई तरह की छूट दी हैं. प्रदेश में कंटेनमेंट जोन को छोड़ कर सभी जगहों पर इंडस्ट्री, बाजार, दुकानें आदि खोलने की इजाजत दी गई है. गुरुग्राम में कई इंडस्ट्री हैं. जिसके खुलने से कोरोना का खतरा और भी बढ़ सकता है.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

हरियाणा में मंगलवार को 36 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी. इसी के साथ प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 964 हो गई है. एक्टिव केस 323 हैं. 627 लोग मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details