नईदिल्ली/गुरुग्राम:जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को गुरुग्राम में 203 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. गुरुग्राम में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए है. अब गुरुग्राम जिले में कुल 94 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं.
98 कंटेनमेंट जोन बनाए गए
गुरुग्राम में 20 मई को जिला प्रशासन द्वारा जिले में 45 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे, तो 28 मई को वो बढ़ा कर 63 हो गए. वहीं 5 जून को कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर 66 हुई तो शनिवार को जिला उपायुक्त अमित खत्री ने समीक्षा बैठक करने के बाद गुरुग्राम में कुल 98 कंटेनमेंट जोन बनाए गए.