नई दिल्ली/गुरुग्राम:हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में 100 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल बनाया गया. गुरुवार को उस अस्पताल की वीडियो सामने आया है. अस्पताल पूरी तरह से जलमग्न दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में अस्पताल के चारों तरफ पानी भरा हुआ है.
हरियाणा: शुरू होने से पहले ही मामूली बारिश में डूबा कोविड अस्पताल, 4 दिन पहले सीएम ने किया था उद्घाटन यह भी पढ़ें-दिल्ली: 5.5 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 233 की मौत
बता दें कि बीते रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर ने अपने दो दिन के दौरे में गुरुग्राम में 500 बेड के अस्थाई असपतालों का उद्घाटन किया था. जिसमें 100 बेड ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बनाए गए थे और 300 बेड सेक्टर 67 में, जिबकी 100 बेड राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 14 में अस्थाई तौर पर तैयार किए गए थे.
यह भी पढ़ें- जरूरत पड़ी तो ब्लैक फंगस को घोषित करेंगे महामारी: अरविंद केजरीवाल