दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में खूंखार बदमाश गिरफ्तार, 15 साल की उम्र में किया था मर्डर - delhi

क्राइम ब्रांच के अनुसार आरोपी मानवेंद्र उर्फ मूली शातिर बदमाश है, जिसने 15 साल की उम्र में ही एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

गुरुग्राम में खूंखार बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 3, 2019, 10:24 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना क्राइम टीम ने कस्बे में दुकानदार पर गोली चलाने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने 21 अप्रैल की रात को सिगरेट के रुपये मांगने पर दुकानदार पर गोली चला दी थी, जो गोली दुकान पर चाय पी रहे एक व्यक्ति को जा लगी थी.

पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर धारा 307 व 25,54,59 के तहत अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. क्राइम टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी सोहना से सटे गांव आटा के रहने वाले हैं.

गुरुग्राम में खूंखार बदमाश गिरफ्तार

आरोपियों ने कबूला गुनाह

वहीं आरोपियों पर पहले भी हत्या और जानलेवा हमला करने जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे भी बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने 21 तारीख को दुकानदार पर गोली चलाने की बात को कबूल लिया है.

क्राइम ब्रांच के अनुसार आरोपी मानवेंद्र उर्फ मूली शातिर बदमाश है. जिसने 15 साल की उम्र में ही एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं दूसरा आरोपी रिंकू पर भी धारा 307 के तहत गोली चलाने का मामला दर्ज है. अभी पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों की पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details