नई दिल्ली/गुरुग्राम:सोहना के पठानवाड़ा मोहल्ले में रहने वाले दो पड़ोसियों ने एक-दूसरे पर संगीन आरोप लगाते हुए मुकदमें दर्ज कराए हैं. पुलिस ने दोनों की शिकायत पर अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच महिला सेल को दे दी है.
क्या है मामला?
सोहना के पठानवाड़ा में रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए सोहना सिटी थाना पुलिस में लिखित शिकायत दी. जिसके बाद दूसरे पड़ोसी ने शिकायत देने वाली महिला पर अपने तीन साल के बच्चे के गुप्तांग को दांत से काटने और विरोध करने पर घर में घुसकर मारपीट करने की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों की शिकायतों पर मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए केस महिला सेल पुलिस चौकी को भेज दिया है.