नई दिल्ली/सोनीपतः किसानों और सरकार के बीच 8 जनवरी यानि शुक्रवार को 9वें दौर की बातचीत होनी है. जिससे पहले किसानों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए केएमपी पर ट्रैक्टर परेड कराई. इतना ही नहीं किसानों ने दिल्ली के चारों तरफ परेड की रिहर्सल की. किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने तीनों नए कृषि कानून वापस नहीं लिए तो 26 जनवरी को राजपथ पर ट्रैक्टर परेड कराई जाएगी. उससे पहले ये किसानों की तरफ से झांकी है.
हाईवे पर ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर
दिल्ली के चारों तरफ जहां-जहां किसान धरना दे रहे हैं वहां-वहां उन्होंने ट्रैक्टर रैली निकाली. हरियाणा में केएमपी पर किसानों ने कई किलोमीटर लंबी रैली निकाली. केएमपी पर हर तरफ ट्रैक्टर ही दिखाई दे रहे थे.
महिलाओं ने भी लिया हिस्सा
हरियाणा की महिलाओं ने भी किसानों के साथ रैली में हिस्सा लिया. इसके लिए महिलाएं कई दिन से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तैयारी कर रही थीं. महिलाओं का कहना है कि वो भी इस आंदोलन में अपना नाम दर्ज करवाना चाहती हैं.
'26 जनवरी को नेताओं को झंडा नहीं फहराने देंगे'
फतेहाबाद के टोहाना में किसानों ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर वो किसी भी नेता को झंडा नहीं फहराने देंगे. उनका कहना था कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
26 जनवरी को राजपथ पर परेड का ऐलान
किसानों ने ऐलान किया है कि अगर केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए तो वो 26 जनवरी को राजपथ पर ट्रैक्टर परेड करेंगे. जिसके लिए आज रिहर्सल किया गया है. आपको ये बताते चलें कि इस किसान परेड के लिए किसान कई दिन से तैयारी कर रहे थे.