दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

रीढ़ की हड्डी जोड़ने के लिए नई सर्जिकल तकनीक का इस्तेमाल, जानिए क्या है खासियत - रीढ़ की हड़्डी

साइबर सिटी के एक निजी अस्पताल ने रीढ़ की हड्डी जोड़ने का एक नया तरीका निकाला है. जिससे अब हड्डी के ऑपरेशन पूरी तरह कामयाब होंगे.

रीढ़ की हड्डी जोड़ने के लिए नई सर्जिकल तकनीक का इस्तेमाल

By

Published : Feb 28, 2019, 8:54 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाना जाता है. देश-विदेश से लोग यहां पर अपना इलाज कराने आते हैं. चाहे किसी को हड्डी से संबंधित बीमारी हो या कोई और साइबर सिटी में सारी बीमारियों के बेहतर इलाज के लिए जाना चाहता है.

रीढ़ की हड्डी जोड़ने के लिए नई सर्जिकल तकनीक का इस्तेमाल

ऑपरेशन का नया सर्जिकल तरीका
कहा जाता है इंसान की पूरी शक्ति उसकी रीढ़ की हड्डी में होती है और अगर इसी रीढ़ की हड्डी में कोई दिक्कत आ जाए तो लोग परेशान हो उठते हैं. लेकिन अब आपको घबराने की ज़रुरत नहीं है. क्योंकि साइबर सिटी के निजी अस्पताल में रीढ़ की हड्डी में होने वाले ऑपरेशन का एक नया जरिया खोजा है. अब बिना चीरफाड़ के रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया जा सकता है.

रीढ़ की हड्डी जोड़ने के लिए नई सर्जिकल तकनीक का इस्तेमाल

रीढ़ की हड्डी का बेहतर इलाज
डॉक्टर की माने तो इसमें मरीज को पूरी तरह से सुरक्षित बचा लिया जाएगा. तो वहीं ऑपरेशन के बाद जल्द ही मरीज को अस्पताल से जल्द छुट्टी मिल जाएगी. वहीं डॉक्टर की माने पहले रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के लिए लंबी चिरफाड़ करनी पड़ती थी. जिससे मरीज का खून काफी बर्बाद होता था. लेकिन अब ऑब्लिक लेटरल इंटरबॉडी फ्यूजन तकनीक जो कि ओलिफ़ के नाम से भी जानी जाती है वो बहुत सक्रिय हो गई है. जो कि एक लेजर ऑपरेशन की तरह ही है.

'ओलिफ' रीढ़ की हड्डी की 80% समस्याओं को खत्म करता है
ओलिफ रीढ़ की हड्डी की 80% समस्याओं को ठीक कर सकती है. यही नहीं ऑपरेशन के बाद मरीज को कम दर्द सहना पड़ता है और मरीज को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details