नई दिल्ली/नूंह: मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देने जा रहें किसानों को हरियाणा-राजस्थान की सीमा पर सीआरपीएफ के जवानों द्वारा रोक लिया गया. सीआरपीएफ ने राजस्थान से आ रहे किसानों को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया.
सुनहेड़ा बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस और सीआरपीएफ के जवान पूरी तैयारी के साथ तैनात दिखाई दिए. वहीं भारी संख्या में आए किसानों ने भी बॉर्डर पर अपने डेरा जमा लिया और सरकार विरोधी नारेबाजी की.
किसानों की भीड़ का जो दावा किया जा रहा था, उतने किसान तो यहां नहीं जुट पाए लेकिन काफी संख्या में किसान यहां पहुंचे हैं. हालांकि किसानों ने अल्टीमेटम दिया था कि 12 जनवरी को हरियाणा-राजस्थान से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे और अगर पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई तो वो अपना आंदोलन वहीं पर शुरू कर देंगे.