नई दिल्ली/नूंह:कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में गुरुवार को एक ही दिन में 2 बच्चों की जान कोरोना ने ले ली. एक ही दिन में दो बच्चों की मौत का ये पहला मामला है. इससे पहले जिले में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें एक बच्चा, एक महिला तथा दो बुजुर्ग शामिल थे.
डिप्टी सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि एक 8 दिन के बच्चे की मौत हुई है. बच्चे की पैदाइश के 2 दिन बाद ही उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था. बच्चे को जन्म के समय से ही कई प्रकार की बीमारियां थी. इसके अलावा एक दूसरे 1 महीने के बच्चे को भी कई प्रकार की बीमारियों ने घेरा हुआ था. जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. डिप्टी सिविल सर्जन ने कहा कि दोनों बच्चों का जब सैंपल लिया गया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्होंने बताया कि एक बच्चा जिले के साकरस गांव का था तथा दूसरा बच्चा भी जिले के ही किसी गांव का रहने वाला था.