दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के मॉडल का किया अनावरण - gurugram university integrated master plan

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के इंटीग्रेटेड मास्टर प्लान मॉडल का अनावरण किया. ये यूनिवर्सिटी करीब 450 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगी.

cm manohar lal unveiled the model of gurugram university
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के मॉडल

By

Published : Jan 8, 2021, 10:15 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के इंटीग्रेटेड मास्टर प्लान मॉडल का अनावरण किया. गुरुग्राम सेक्टर-85 में यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है. ये यूनिवर्सिटी करीब 450 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगी.

सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के मॉडल का किया अनावरण, देखें वीडियो

बता दें, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी फिलहाल अस्थाई तौर पर सेक्टर-51 में चल रही है, लेकिन यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य सेक्टर-85 में किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य में कुल मिलाकर 450 करोड़ रुपये की लागत आएगी और ये गुरुग्राम की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी होगी जो गणेश भगवान की आकृति में नजर आएगी.

सीएम ने दी यूनिवर्सिटी के सदस्यों को बधाई

सीएम मनोहर लाल ने इस मौके पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के सभी सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जा रहा है ये निश्चित तौर पर गुरुग्राम के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी बात है. यूनिवर्सिटी की मांग पिछले काफी समय थी. जिसके बाद हरियाणा सरकार की तरफ से इस यूनिवर्सिटी को अनुमति दी गई.

ये भी पढे़ं-PGT के लिए चयनित हुए डीम्ड यूनिवर्सिटी के डिग्री धारकों की जगी उम्मीद, HC ने दिए ये आदेश

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जिस तेजी से इसका निर्माण कार्य चल रहा है उससे जल्द ही सभी विद्यार्थियों को नया प्रांगण मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्सिटी के अंदर तमाम कोर्स भी शुरू किए गए हैं.

'पीएचडी प्रोग्राम भी हुआ शुरू'

यूनिवर्सिटी के उपकुलपति मारकंडेय आहूजा ने बताया कि इस बार यूनिवर्सिटी से पीएचडी प्रोग्राम की भी शुरुआत की जा रही है. ये विद्यार्थियों के लिए बहुत खुशी की बात है. इसके साथ-साथ गुरुग्राम यूनिवर्सिटी का जो निर्माण कार्य सेक्टर-85 में चल रहा है उसमें भी आठ क्लास इस बार शुरू कर दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details