नई दिल्ली/गुरुग्राम:नागरिक अस्पताल में काफी समय से लगातार सुविधाओं का अभाव चला आ रहा था. इस माहौल में गर्भवती महिलाओं के लिए अस्पताल प्रशासन ने बड़ी राहत दी है. अस्पताल प्रशासन ने हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के लिए सिजेरियन व्यवस्था की शुरुआत की है. अस्पताल प्रशासन ने 19 अगस्त से 21 अगस्त तक दो महिलाओं का सर्जरी के साथ बच्चे का जन्म भी करवाया.
गर्वभती महिलाओं को राहत, नागरिक अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा - सारी सुविधांए होगी उपल्बध
नागरिक अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए सिजेरियन ऑपरेशन की शुरुआत हो रही है. जिससे गर्भवती महिलाओं को राहत मिलेगी.
नागरिक अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा ETV BHARAT
सारी सुविधाएं होगी उपलब्ध
सोहना के नागरिक अस्पताल में हर माह 200 से अधिक गर्भवती महिलाओं का प्रसव किया जाता है. इनमें से दस से अधिक डिलीवरी हाई रिस्क होती है. पहले अस्पताल में सर्जरी की व्यवस्था नहीं होने के कारण गर्भवती महिलाओं को गुरुग्राम के लिए रेफर किया जाता था. लेकिन, अब ये तमाम सुविधाएं सोहना अस्पताल में मुहैया करा दी गई है. इसके लिए सोहना के नागरिक अस्पताल में ब्लड बैंक की भी शुरुआत की जा रही है.