नई दिल्ली/गुरुग्राम: कुछ ही महीनों में हरियाणा विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी कमर कस ली है. बीजेपी ने चुनाव से पहले संकल्प यात्रा की शुरूआत की है.
गुरुग्राम: बीजेपी की संकल्प पत्र यात्रा का आगाज, CM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - विधानसभा चुनाव
बीजेपी ने संकल्प यात्रा की शुरूआत की है. सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम से यात्रा को हरी झंडी दिखाई.
बीजेपी की संकल्प यात्रा शुरू
मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम से संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान कुल 5 वाहनों को रवाना किया गया. इस मौके पर सीएम के अलावा कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, स्थानीय विधायक उमेश अग्रवाल सहित तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे.
18 वाहनों को किया जाएगा रवाना
बीजेपी ऐसे 18 वाहनों को आज रवाना करने जा रही है. जिनके जरिए बीजेपी जनता से संकल्प पत्र से जुड़े सुझाव लेगी और सुझावों के आधार पर ही संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा.