नई दिल्ली/गुरुग्राम: बल्लभगढ़ में होने वाली पीएम मोदी की रैली की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. गुरुग्राम में हुई इस बैठक में गुरुग्राम जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र गुरुग्राम, बादशाहपुर और सोहना से कार्यकर्ता पहुंचे.
बैठक में नहीं पहुंचे द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत बैठक में नहीं पहुंचे राव इंद्रजीत
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को भी पहुंचना था, लेकिन किसी कारण की वजह से वो बैठक में शामिल नहीं हुए. माना जा रहा है कि राव इंद्रजीत सिंह अपनी बेटी आरती के टिकट कटने के बाद से पार्टी से नाराज हैं और यही वजह है कि उन्होंने गुरुग्राम में हुई इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया.
बेटी को टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं इंद्रजीत!
बता दें कि केंद्रीय राव इंद्रजीत अपनी बेटी के लिए विधानसभा चुनाव का टिकट मांग रहे थे. इसके लिए वो जेपी नड्डा से लेकर मनोहर लाल तक हर किसी से मुलाकात भी कर चुके थे, लेकिन पार्टी ने उनकी बेटी को टिकट नहीं दी. वहीं राव इंद्रजीत के अलावा बैठक में टिकट नहीं मिलने से नाराज हुए विधायक उमेश अग्रवाल. सोहना विधायक तेजपाल तंवर ने भी हिस्सा लिया.
बल्लभगढ़ में पीएम मोदी की पहली रैली
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के रण में उतरने वाले हैं. वो 14 से 18 अक्टूबर के बीच हरियाणा में 4 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी पहली हुंकार फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में 14 अक्टूबर को भरेंगे. इस रैली के बीजेपी की तैयारियां जोरों पर है.