नई दिल्ली/गुरुग्राम:सोहना के भोंडसी इलाके में रहने वाली एक लड़की पर सिरफिरे आशिक ने गोली चला दी. जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अब वो खतरे से बाहर है.
गुरुग्राम: प्यार में नाकाम सिरफिरे आशिक ने घर बैठी छात्रा को मारी गोली, आरोपी फरार - अस्पताल
भोंडसी इलाके की 11वीं कक्षा की छात्रा पर सिरफिरे आशिक ने गोली चला दी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
एक तरफा प्यार में पागल युवक ने चलाई गोली
पुलिस की जांच के मुताबिक आरोपी का नाम विष्णु है और वो पीड़िता से एकतरफा प्यार करता है. इसी चक्कर में वो पीड़िता के घर का चक्कर लगाने लगा. यही नहीं कई बार वह स्कूल जाने के दौरान वो अक्सर छात्रा के साथ छेड़छाड़ भी करता था. लेकिन प्रेम प्रसंग में असफल होने पर आरोपी छात्रा के घर पहुंच गया और उस पर गोली चला दी.
मौके से फरार हुआ आरोपी
गोली चलने की आवाज सुनकर सभी बाहर निकले तो देखा कि आरोपी पिस्टल के साथ खड़ा था. उसने पीड़िता की बहन को भी धमकी देते हुए कहा कि अगर तू बाहर आई तो तुझे भी गोली मार दूंगा. इसके बाद वह फरार हो गया. बहरहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.