नई दिल्ली/गुरुग्राम: सेना में विभिन्न पदों के लिए 1 से 21 जुलाई तक गुरुग्राम स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भर्ती की जाएगी. भर्ती प्रक्रिया सिर्फ दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम, नूंह, पलवल और फरीदाबाद जिले के मूल निवासी और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए हुए उम्मीदवारों के लिए ही है. विभिन्न पदों में एसओएल, जीडी, सीएलके/एसकेटी, एसओएल तकनीक, एसओएल एनए/वीईटी और एसओएल ट्रेडमैन शामिल हैं.
सेना में भर्ती होने के लिए जल्द करें आवेदन, इन बातों का रखें विशेष ध्यान - सेना
उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाकर 16 जून तक आवेदन कर सकते हैं. ये आवेदन चार मई से लिए जा रहे हैं. इस भर्ती में उम्मीदवार केवल एक ही ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग ई-मेल पते द्वारा एक से अधिक ट्रेड में रजिस्ट्रेशन करने से उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन रद कर दिया जाएगा.
सेना में भर्ती होने के लिए जल्द करें आवेदन
ये दो बातें सबसे जरूरी हैं-
- सभी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के बाद दिनांक 20 जून से अपने रजिस्टर्ड ईमेल आइडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अलर्ट आने के बाद पर वेबसाइट जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
- भर्ती के लिए प्रिट किए हुए एडमिट कार्ड के ऊपर नया पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और एडमिट कार्ड पर लिखे सभी मूल दस्तावेज सत्यापित की गई पांच-पांच फोटोकॉपी लेकर बताई गई तारीख और जगह पर समय पर पहुंचें.