गाजियाबादः अयोध्या राम मंदिर जाने वाले राम भक्तों काे जल्द तोहफा मिल सकता है. गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू करने की कवायद की जा रही है. शनिवार काे उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा ने हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. सभी अधिकारियों के साथ उन्होंने एयरपोर्ट का जायजा लिया.
बताया गया है कि आने वाले दिनों में जल्द अयोध्या और अन्य जिलों के लिए गाजियाबाद से फ्लाइट शुरू होने वाला है, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था में भी इजाफा कर दिया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ, विनोद कुमार सिंह ने हिण्डन एयरपोर्ट पर सुरक्षा की समीक्षा की (Hindon airport security reviewed).
पहले की तुलना में हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि भविष्य में हिण्डन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से पिथौरागढ़, अयोध्या, कुशीनगर के लिए भी फ्लाइट शुरू हाेने की संभावना को भी ध्यान में रखते हुए सुरक्षा मानकों का जायजा लिया गया. हिण्डन एयरपोर्ट (Hindon Airport) की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.