दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह: युवक ने आसिफ हत्याकांड को लेकर फेसबुक पर डाला भड़काऊ पोस्ट, पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दंगा भड़काने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि ये युवक आसिफ हत्याकांड को लेकर दंगा भड़काने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया है.

Nuh youth arrested provocative post
भड़काऊ पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

By

Published : May 23, 2021, 10:06 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: सांप्रदायिक दंगा भड़काने की नियत से फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में पुन्हाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस द्वारा रविवार को कोर्ट में पेश किया गया.

भड़काऊ पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

इस मामले की जानकारी देते हुए पुन्हाना डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि खेड़ा खलीलपुर में हुए आसिफ हत्याकांड को लेकर तिगांव के एक युवक ने फेसबुक पर शाहीद अफरीदी मेवाती के नाम से आईडी बनाकर सांप्रदायिक दंगा भड़काने की नियत से पोस्ट डाली थी. जिसको लेकर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए इस युवक को पुन्हाना शहर के जमालगढ़ रोड से गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:रेलवे की नौकरी से निलंबित हो सकता है पहलवान सुशील कुमार

वहीं दूसरे मामले में डूडोली निवासी एक नाबालिग युवक ने भी इसी तरह आसिफ हत्याकांड को लेकर भड़काऊ पोस्ट फेसबुक पर डाली थी जिसको लेकर नाबालिग युवक को काबू कर पूछताछ के बाद परिजनों को सौंप दिया है और उससे मोबाइल भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें:सागर पहलवान हत्याकांड: कोर्ट ने सुशील कुमार को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर संप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधियों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है. ऐसी पोस्ट डालने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है और ऐसे लोगों से अपील है कि वो किसी भी सूरत में ऐसी पोस्ट ना डालें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details