नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना-पलवल मार्ग पर बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया. इस दौरान विट कॉलेज के पास कैंटर ने बाइक पर टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
वारदात को अंजाम देने के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डीजल से भरे हुए टैंकर को अपने कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही साथ चालक की तलाश भी शुरू कर दी है.