नई दिल्ली/गुरुग्राम:पुलिस की क्राइम ब्रांच मानेसर की टीम ने चार ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो लाखों के मोबाइल चोरी करते थे. दरअसल, अमेज़न कंपनी के अधिकारियों ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि बीती 18 फरवरी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाखों की कीमत के मोबाइल फोन, टैब आदि चोरी कर लिए गए हैं.
शिकायक के बाद मामले की जांच मानेसर क्राइम ब्रांच को सौंपी गई. पुलिस ने भी कैंटर के ड्राइवर समेत तीन अन्य शातिर चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि वारदात में शामिल चारों आरोपी इतने शातिर हैं कि कंटेनर के ड्राइवर की मदद से जीपीएस से लैस अमेज़न कंपनी की चलती गाड़ी से नकली बारकोड लगा 25 लाख की कीमत के फोन चोरी कर मौके से फरार हो गए.