दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नए ट्रैफिक नियम का कमाल, 15 हजार की स्कूटी का कटा 23 हजार का चालान - challan

गुरुग्राम में एक व्यक्ति की स्कूटी का 23 हजार रुपये का चालान काटे जाने का मामला सामने आया है. जिस व्यक्ति की स्कूटी का ये चालान काटा गया है, उसकी स्कूटी तो 15000 की है, लेकिन चालान 23 हजार का कट गया है.

चालान etv bharat

By

Published : Sep 4, 2019, 3:49 AM IST

Updated : Sep 4, 2019, 7:18 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी में एक स्कूटी के 23 हजार रुपये के पांच चालान हुए. स्कूटी चालक ने न तो हेलमेट पहन रखा था, न वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट था, न गाड़ी के इंश्योरेंस के पेपर थे, न पॉल्युशन के कागजात थे और न ही ड्राइविंग लाइसेंस था. पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है.

कटा 23 हजार का चालान, देखें वीडियो

एक साथ कटे 5 चलान
अब 23 हजार के जुर्माने के बोझ से दबे स्कूटी चालक चाहते हैं कि उन पर किए गए जुर्माने को कम किया जाए. उनके मुताबिक उनकी स्कूटी की मौजूदा कीमत 15000 रुपये से अधिक नहीं है. गुरुग्राम में मंगलवार को स्कूटी सवार दिनेश मदान को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बिना हेलमेट पहने हुए पकड़ लिया. जब पूछताछ की और दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास स्कूटी का रजिस्ट्रेशन, बीमा, प्रदूषण के कागजात, और यहां तक कि ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला.

यातायात पुलिस ने बिना देर किए नए नियमों के मुताबिक कुल 23 हजार रुपये का चालान काट दिया. चालान की राशि न देने पर पुलिस ने स्कूटी जब्त कर ली. दूसरी तरफ दिनेश मदन का कहना है कि गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने चालान के रूप में 23,000 रुपये का जुर्माना लगाया है. वहीं गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) नहीं था. उनके मुताबिक पुलिस ने उनसे स्कूटी की चाबी देने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. इस पर पुलिस ने बिना देर किए तुरंत चालान का प्रिंटआउट निकाल दिया और गाड़ी जब्त कर ली.

व्हाट्सऐप पर मिली आरसी की कॉपी, कट चुका था चालान
दिनेश मदान ने कहा कि उनकी स्कूटी का मूल्य लगभग 15,000 रुपये है. उन्होंने बताया कि उनको घर से व्हाट्सऐप पर आरसी की एक कॉपी मिल गई थी, लेकिन तब तक पुलिस चालान प्रिंट कर चुकी थी. यदि वे थोड़ी देर इंतजार करते तो यह राशि कम हो सकती थी. मदान चाहते हैं कि उनको जुर्माने में छूट दी जाए. वे यह भी कहते हैं कि अब वे हमेशा अपने दस्तावेज साथ लेकर चलेंगे.

Last Updated : Sep 4, 2019, 7:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details