नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: .यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक शख्स को पिस्तौल रखना भारी पड़ गया. दोस्त की शादी में युवक कमर में पिस्टर लगा पहुंचा. डांस के दौरान युवक का असलहा गिर गया और फायर होगा. जिससे उसके प्राइवेट पार्ट में जा लगी.
अपने ही पिस्टल से बारात में नाचते युवक को लगी गोली
गोली चलने के बाद आनन- फानन में लोगों ने युवक तो एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज तो चल रहा है पर उस गोली के चलते उसके प्राइवेट पार्ट को काटने की नौबत आ गई है.
पुलिस में नहीं दी गई शिकायत
इस मामले में अभी तक पुलिस के पास किसी के द्वारा कोई शिकायत या तहरीर नहीं दी गई है. इस सम्बन्ध में इकोटेक थर्ड थाना प्रभारी अनीता चौहान का कहना है कि अभी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है. घायल के ठीक होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि जिस युवक को गोली लगी है उसकी उम्र करीब 25 वर्ष है , जो घटना के समय नशे की हालत में था. जिसके चलते यह घटना हुई इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गोली युवक के जान को छूटे हुए उसके प्राइवेट पार्ट में लगी है डॉक्टरों का कहना है कि गोली प्राइवेट पार्ट में जहां लगी है वहां जहर फैलने के चलते प्राइवेट पार्ट काटना पड़ सकता है.