नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित मसूरी इलाके में चलती ट्रक में आग लग गई. बता दें कि ट्रक में बिस्कुट और नमकीन के कार्टून भरे हुए थे. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया. घटना की जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...
सड़क पर ट्रक में लगी भीषण आग, नाले के पानी से लोगों ने बुझाई आग - ghaziabad police
घटना मसूरी थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे 24 का है. जहां पर डासना की तरफ जा रहे एक बड़े ट्रक से लोगों ने धुआं उठते देखा. देखते ही देखते धुआं आग में तब्दील हो गया. आग काफी भयानक हो गई और ट्रक का अगला हिस्सा जलने लगा. इस बीच ड्राइवर भी ट्रक से बाहर कूद गया.
धू-घू कर जल रहा था लाखों के माल से भरा ट्रक, नाले के पानी से लोगों ने बुझाई आग
जानकारी के अनुसार घटना मसूरी थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे 24 का है. जहां पर डासना की तरफ जा रहे एक बड़े ट्रक से लोगों ने धुआं उठते देखा. देखते ही देखते धुआं आग में तब्दील हो गया. आग काफी भयानक हो गई और ट्रक का अगला हिस्सा जलने लगा. इस बीच ड्राइवर भी ट्रक से बाहर कूद गया.
लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने पास के नाले से बाल्टी भर-भर के ट्रक के अगले हिस्से पर पानी डालना शुरू कर दिया. लोगों के एक साथ हुए इस प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया.