दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नया बस अड्डा मेट्रो उद्घाटन को योगी सरकार से नहीं मिली हरी झंडी, अभी करना होगा और इंतजार

मुख्य सुरक्षा आयुक्त शैलेश पाठक ने दिलशाद गार्डन नया बस अड्डा मेट्रो कॉरिडोर पर मेट्रो के परिचालन को मंजूरी दी थी. लेकिन जीडीए के अधिकारियों की मानें तो अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मेट्रो उद्घाटन के कार्यक्रम को हरी झंडी नहीं मिली है.

'एक साथ होंगे दो उद्घाटन'

By

Published : Feb 19, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Feb 19, 2019, 8:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिलशाद गार्डन नया बस अड्डा मेट्रो के उद्घाटन में थोड़ा विलंब हो सकता है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने मेट्रो का उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव भेजा है. लेकिन अभी तक उद्घाटन कार्यक्रम के प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं मिली है.

मेट्रो की सौगात

मेट्रो की सौगात

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्य सुरक्षा आयुक्त शैलेश पाठक ने दिलशाद गार्डन नया बस अड्डा मेट्रो कॉरिडोर पर मेट्रो के परिचालन को मंजूरी दी थी. स्थानीय निवासियों में यह उम्मीद जगी थी कि कुछ दिनों के अंदर मेट्रो की सौगात मिल जाएगी. लेकिन जीडीए के अधिकारियों की मानें तो अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मेट्रो उद्घाटन के कार्यक्रम को हरी झंडी नहीं मिली है. इसलिए मेट्रो के उद्घाटन में थोड़ा विलंब हो सकता है.

'एक साथ होंगे दो उद्घाटन'
इसके उलट कुछ अधिकारियों का मानना है कि जिला प्रशासन हिंडन एयरपोर्ट और मेट्रो का उद्घाटन एक साथ करवाना चाहता है.लेकिन अभी हिंडन एयरपोर्ट पर कुछ निर्माण कार्य बाकी है इसलिए मेट्रो का उद्घाटन में भी विलंब हो रहा है.

Last Updated : Feb 19, 2019, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details