जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 40 जवानों के शहीद होने के मामले के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक से बढ़कर एक बयानबाजी हो रही है. लेकिन इस बीच आम आदमी ने जो कहा है वह बीसीसीआई के लिए भी सोचने का सवाल है. एनसीआर में 90 फीदी क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि अगर वर्ल्ड कप में भारत के साथ पाकिस्तान का मैच होगा तो वह नहीं देखेंगे.
'पाकिस्तान के साथ होने वाला क्रिकेट मैच नहीं देखेंगे' कोई रिश्ता नहीं
नई दिल्ली/गाजियाबाद: वर्ल्ड कप नजदीक है, लेकिन क्रिकेट प्रेमी कह रहे हैं कि वह इस बार 2 टीमों के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को नहीं देखेंगे. गाजियाबाद में हमने जब क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि इस बार वर्ल्ड कप में भारत के साथ पाकिस्तानी टीम खेलेगी तो मैच नहीं देखेंगे. क्योंकि पाकिस्तान टीम भारत के साथ खेलने लायक नहीं है.
'पाकिस्तान से कोई रिश्ता नहीं रहना चाहिए'
क्रिकेट तो क्या पाकिस्तान से किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहिए. सभी लोगों का कहना है कि क्रिकेट के वह बड़े शौकीन हैं.र भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मैच काफी रोमांचक होता है. लेकिन पाकिस्तान जैसे धोखेबाज़ देश के साथ क्रिकेट नहीं खेला जाना चाहिए. क्रिकेट तो क्या कोई भी खेल अब पाकिस्तान के साथ नहीं खेला जाना चाहिए. इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला हुआ तो वह उसे नहीं देखेंगे.
'पाकिस्तान से जीतने पर भरेंगे ज़ख्म'
वहीं 10 फ़ीसदी लोगों का कहना था कि अगर क्रिकेट का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा तो देखेंगे. क्योंकि जब भारत की पाकिस्तान पर दमदार जीत होगी तो उससे भी ज़ख्म थोड़े बहुत भरे जा सकते हैं.