दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: युवा जाट महासभा ने चीन का पुतला फूंका, जमकर की नारेबाज़ी - डॉ. अजय चौधरी जाट नेता

गुरुवार को युवा जाट महासभा गाजियाबाद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर चीन का पुतला फूंका और चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

Yuva Jat Mahasabha
युवा जाट महासभा

By

Published : Jun 19, 2020, 3:48 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 8:25 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लद्दाख की गलवान घाटी में हुई भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद देशभर में चीन को लेकर गुस्से का माहौल बना हुआ है. जिसको लेकर कई शहरों में चीन के पुतले फूंक कर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. इसी बीच गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में भी बीते दो दिनों से चीनी राष्ट्रपित का पुतला फूंका जा रहा है. सभी लोग चीन से प्रतिशोध लेने की बात भी कर रहे हैं.

युवा जाट महासभा ने चीन का पुतला फूंका


इस दौरान युवा जाट महासभा ने भी चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया और चीन की कायराना हरकत पर गुस्सा जाहिर किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि चीन का पूरा बाजार भारत पर टिका हुआ है.

हम लोग कसम खाते हैं कि अब चीन के सामान को नहीं खरीदेंगे, सभी स्वदेशी सामान को अपनाएंगे. जिससे चीन की आर्थिक कमर पूरी तरह से टूट जाएगी साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि भारत के शहीद हुए जवानों का बदला भारत को जल्द लेना चाहिए.

Last Updated : Jun 19, 2020, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details