दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर: मृतकों की आत्मा की शांति के लिए किया गया यज्ञ, मुस्लिम भी हुए शामिल - मुरादनगर में राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने किया यज्ञ

गाजियाबाद में राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने श्मशान घाट हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ का आयोजन किया. जिसमें मुस्लिम समुदाय के साथ ही सर्व समाज के लोग भी शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने मामले में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन की गिरफ्तारी और सीबीआई जांच की मांग की है.

Yagya performed for peace of soul in muradnagar case in ghaziabad
मृतकों की आत्मा की शांति के लिए किया गया यज्ञ

By

Published : Jan 10, 2021, 3:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:श्मशान घाट हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने यज्ञ का आयोजन किया है. जिसमें मुस्लिम समुदाय के साथ ही सर्व समाज के लोग भी शामिल हुए. इस दौरान राष्ट्रीय परशुराम परिषद का कहना है कि वह सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. वह इस मामले के मुख्य आरोपी नगर पालिका परिषद के चेयरमैन की गिरफ्तारी की मांग करते हुए इस पूरे हादसे की सीबीआई जांच की मांग करते हैं.

मृतकों की आत्मा की शांति के लिए किया गया यज्ञ

CBI जांच की मांग

राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अध्यक्ष बॉबी पंडित ने बताया कि श्मशान घाट हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए एक यज्ञ आयोजन किया गया है. जिसमें हिंदू मुस्लिम, बाल्मीकि समाज के साथ ही सर्व समाज के लोग शामिल हुए हैं. इस दौरान जिलाध्यक्ष का कहना है कि वह सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. क्योंकि उनको लगता है कि इसमें मुख्य आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. इसीलिए वह इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हैं.


सर्व समाज ने लिया हिस्सा
राष्ट्रीय परशुराम परिषद के मुरादनगर नगर अध्यक्ष अरुण शर्मा का कहना है कि मृतकों की आत्मा की शांति के लिए विशेष सत्र का आयोजन करते हुए आहुति दी गई है. जिसमें सर्व समाज के लोगों ने हिस्सा लिया है. नगर अध्यक्ष का कहना है कि सरकार इस मामले में नेताओं को बचाने का काम कर रही है. इसीलिए वह मांग करते हैं कि मुराद नगर पालिका परिषद के चेयरमैन को गिरफ्तार किया जाए.


नेताओं को बचाने का काम कर रही है सरकार
यज्ञ में शामिल हुए हाजी फरीद का कहना है कि श्मशान घाट हादसा मुरादनगर की सबसे बड़ी त्रासदी है. जिसमें प्रशासन की लापरवाही की वजह से इतिहास रचा गया है. आज उन्होंने यज्ञ में शामिल होकर हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दिया है. वह संदेश देना चाहते हैं कि सब एक हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details