नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्कूटी का चालान काट दिया गया और वजह ये थी कि शख्स ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. देशभर से इसी तरह की खबरें सामने आ रही हैं. गलत चालान कट जाने की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं.
स्कूटी चालक पर लगा सीट बेल्ट का चालान चालान काटने में होती है लापरवाही!
जिन लोगों के गलत चालान कट रहे हैं, वो पुलिस दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. ताजा मामला गाजियाबाद का है, जहां स्कूटी का चालान सीट बेल्ट में कर दिया गया. स्कूटी के मालिक प्रशांत संजय नगर इलाके में फ्री होल्ड एरिया में रहते हैं.
इनका अभी हाल में ही चालान आया, जिस पर नंबर उनकी स्कूटी का था लेकिन फोटो कार की छपी हुई थी. यही नहीं इनकी स्कूटी के चालान पर धाराएं सीट बेल्ट ना लगाने की थी.
व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं शिकायत
इस तरह की घोर लापरवाहियों के बीच एसपी ट्रैफिक भी स्वीकार करते हैं कि गलतियां हो रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की अगर कोई घटना सामने आती है तो ट्रैफिक इंस्पेक्टर, ट्रैफिक सीओ या फिर मेरे व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत भेज सकते हैं और इसके अलावा ट्रैफिक के नोडल ऑफिस पुलिस लाइन में लिखित शिकायत दी जा सकती है.