दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन रीफिल की गलत जानकारी वायरल, मौके पर लोग निराश

सोशल मीडिया पर गलत जानकारी जमकर वायरल हो गई कि साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल किया जा रहा है. जिससे कई लोग ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर यहां पहुंच गए.

गाजियाबाद ऑक्सीजन रीफिल
गाजियाबाद ऑक्सीजन रीफिल

By

Published : Apr 27, 2021, 10:32 PM IST

Updated : May 17, 2021, 3:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के इस महा संकट में एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लोगों को एक दूसरे से मदद मिल रही है, तो वहीं सोशल मीडिया पर हुई गलती से काफी लोग परेशान भी हो रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में देखने को मिला है.

गाजियाबाद ऑक्सीजन रीफिल

सोशल मीडिया पर ये जानकारी जमकर वायरल हो गई कि साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल किया जा रहा है. बस फिर क्या था, गाजियाबाद ही नहीं दिल्ली और तमाम इलाकों के लोग अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर यहां पहुंच गए.

फैक्ट्री पर नोटिस चिपका हुआ है, कि ये कोई ऑक्सीजन का प्लांट नहीं है. बल्कि यहां सिर्फ ट्रक पार्क होते हैं. ऐसे में जो लोग यहां पहुंचे, वे परेशान देखे गए. कोई दिल्ली से आया था, तो कोई एनसीआर से यहां ऑक्सीजन की आस में पहुंचा था.

खाली हाथ लौट रहे लोग परेशान

उम्मीद के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाने के लिए जो लोग दूर-दूर से यहां आ रहे हैं, उन्हें वापस खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. इसके बाद वे लोग दूसरी जगहों पर ऑक्सीजन तलाशने के लिए निकल गए.

हैरत की बात यह है कि कुछ लोग तो दिल्ली से मेरठ तक ऑक्सीजन लेने के लिए पहुंच रहे हैं, तो वहीं गाजियाबाद से कुछ लोग गुरु ग्राम तक ऑक्सीजन की तलाश में पहुंच रहे हैं.

सोशल मीडिया से मदद भी हो रही है

ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया पर जो जानकारियां मिल रही हैं, उनमें से अधिकतर गलत हैं. कुछ जानकारियां सही भी पाई जा रही हैं. सोशल मीडिया पर मिल रही जानकारी से लोगों को काफी मदद भी मिल रही है.

जो जानकारी सही हैं, उनका उपयोग करके लोग अपनों की जान बचा पा रहे हैं. कुछ दिन पहले लोगों को पता चला था,कि इंदिरापुरम के गुरुद्वारे में ऑक्सीजन मिल रही है. यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली और सही पाई गई थी.

Last Updated : May 17, 2021, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details