दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

13 जुलाई को लगेगी पोषण पाठशाला, महिलाएं सीखेंगी स्तनपान और पोषण प्रबंधन के गुण - nutrition school ghaziabad

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जन-मानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए एक बार फिर गाज़ियाबाद में 13 जुलाई (बुधवार) को 'पोषण पाठशाला' का आयोजन किया जाएगा.

महिलाएं सीखेंगी स्तनपान और पोषण प्रबंधन के गुण
महिलाएं सीखेंगी स्तनपान और पोषण प्रबंधन के गुण

By

Published : Jul 12, 2022, 10:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जन-मानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए एक बार फिर गाज़ियाबाद में 13 जुलाई (बुधवार) को 'पोषण पाठशाला' का आयोजन किया जाएगा. इस बार कार्यक्रम की मुख्य धीम "प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीक" निर्धारित की गई है.

जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) शशि वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में एकीकृत बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) की ओर से द्वितीय "पोषण पाठशाला" का आयोजन 13 जुलाई, 2022 (बुधवार) को 12:00 से 2:00 बजे के मध्य एन.आई.सी के माध्यम से वीडियो कॉन्फेसिंग द्वारा किया जायेगा. इस पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों (केजीएमयू लखनऊ बाल रोग विभाग की प्रो० डॉ माला कुमार, आरएमएल आईएमएस लखनऊ के पीएसएम विभाग के प्रो डॉ अरविंद कुमार सिंह एवं यूपीटीएसयू के नर्स मेंटरिंग कार्यक्रम व एफ़आरयू की उपनिदेशक डॉ० वंदना सिंह) की ओर से 'प्रभावी स्तनपान हेतु सही तकनीक' के सम्बन्ध में हिन्दी में विस्तार से चर्चा की जाएगी.

उन्होंने बताया वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा. इस कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट भी किया जायेगा, जिसकी वेब लिंक https://webcast.gov.in/up/icds है. इस लिंक के माध्यम से लाभार्थी गर्भवती व धात्री महिला एवं आम जनमानस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकते हैं.


जिला कार्यक्रम अधिकारी ने "पोषण पाठशाला" के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश समस्त विकास खंड परियोजना और नगर विकास परियोजना के बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ), मुख्य सेविकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को जारी कर दिये हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की आशा व आशा संगिनी भी वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगी. अग्रिम पंक्ति की समस्त कार्यकर्ताओं को अपने आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए उनके सरकारी मोबाइल पर केंद्रीकृत व्यवस्था (एमडीएम) से लिंक भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details