नई दिल्ली/गाजियाबाद: नवयुग मार्केट स्थित नगर निगम के मुख्य कार्यालय पर लोगों ने प्रदर्शन किया. नगर निगम ने नंदग्राम के शांति नगर में मकानों का ध्वस्तीकरण कराया था. मकानों के ध्वस्तीकरण के विरोध में काफी संख्या में लोग नगर निगम कार्यालय पहुंचे और अपना विरोध व्यक्त किया. इस दौरान लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों के साथ जनप्रतिनिधि भी नगर निगम कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया है. शांति नगर में निगम द्वारा पॉलिटिकल ट्रेनिंग सेंटर बनाया जा रहा है. जिसमें शांति नगर में हुआ अवैध निर्माण को नगर निगम कि टीम ने ध्वस्त किया था.
मकान तोड़े जाने के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन. नगर निगम आसरा आवास एवं काशीराम योजना में देगा मकान
नगर निगम मुख्यालय में चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर अपने कार्यालय से बाहर निकल प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे. इस दौरान नगर आयुक्त ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. नगर आयुक्त ने कहा जिन लोगों के मकान शांति नगर में ध्वस्त किए जा रहे हैं. उन्हें नगर निगम आसरा आवास एवं काशीराम योजना में मकान देगा. इसके लिए आवेदक का पात्र होना आवश्यक है. नगर आयुक्त ने कहा कि शांति नगर की जमीन पर राजनीतिक प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास 2018 में ही हो गया था. यह प्रोजेक्ट पहले से ही लेट हो गया है.
शांति नगर में निगम पॉलिटिकल ट्रेनिंग सेंटर बनाएगा
प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे. महिलाओं का कहना था कि शांति नगर में करीब एक दर्जन मकान राजनीतिक प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए ध्वस्त किए गए हैं. मकानों के तोड़े जाने को लेकर महिलाओं में गुस्से का माहौल बना हुआ है. प्रदर्शन में कांग्रेस पार्षद दल के नेता जाकिर अली सैफी और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक भी मौजूद रहे.