दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: महिला वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, पति से पूछताछ - ghaziabad police

गाजियाबाद के लोनी इलाके में दिनदहाड़े महिला वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं पुलिस ने महिला के पति को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और उससे जानकारी जुटा रही है.

Woman lawyer shot dead in loni at Ghaziabad
महिला वकील की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 13, 2020, 11:17 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके में दिनदहाड़े महिला वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिव्या राणा नाम की ये महिला वकील अपने पति हाजी सलीम के साथ गाड़ी में जा रही थी.

महिला वकील की गोली मारकर हत्या

हाजी सलीम पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है. पुलिस को हाजी सलीम ने बयान दिया है कि एक युवक को प्रॉपर्टी दिखाने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी में बैठाया था उसी युवक ने गोली चला दी.

हाजी सलीम के मुताबिक दिव्या राणा उनकी दूसरी पत्नी थी. दिव्या ने हाल ही में एक युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया था. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

पति को थाने ले गई पुलिस

मृतक महिला दिव्या राणा के पति को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और उससे जानकारी जुटा रही है. सवाल यह उठ रहा है कि गाड़ी में बैठा हुआ तीसरा शख्स आखिर पति की मौजूदगी के बावजूद फरार कैसे हो गया.

हाजी सलीम ने अब तक उस व्यक्ति के बारे में ठीक से जानकारी नहीं दी है. एसपी देहात नीरज कुमार जादौन का कहना है कि हर पहलू पर जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा.

लॉकडाउन में हत्या के बाद सवाल

लॉक डाउन के दौरान जिस तरह से दिनदहाड़े हत्या हुई है उससे कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या एनसीआर में दिनदहाड़े लॉकडाउन के दौरान भी हत्यारे फरार हो सकते हैं?

यह सवाल सबसे बड़ा है. वह भी तब, जब चप्पे-चप्पे पर पुलिस होने का दावा किया जा रहा है. इसीलिए महिला के पति के बयान को भी हर तरीके से पुलिस वेरीफाई करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details