नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में हाई राइज बिल्डिंग की तेरहवीं मंजिल से कूदकर एक बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या कर ली. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के फ्लैट में आकर रुकी हुई थी. फ्लैट के पास सोसाइटी की बालकनी में जाकर महिला ने छलांग लगा दी. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है.
इंदिरापुरम की जयपुरिया सनराइज सोसायटी में 83 वर्षीय उमा शुक्ला अपनी बेटी रेनू के फ्लैट नंबर 1401 में आई हुई थीं. यह फ्लैट 13वें फ्लोर पर है. अचानक बेटी के घर से महिला बाहर आई और पास की बालकनी से छलांग लगा दी. महिला के नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई.
इंदिरापुरम में जयपुरिया सनराइज सोसायटी की 13वीं मंजिल से कूदकर 83 वर्षीय महिला ने की खुदकुशी
ग़ाज़ियाबाद में हाई राइज बिल्डिंग की तेरहवीं मंजिल से कूदकर एक बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या कर ली. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के फ्लैट में आकर रुकी हुई थी.
woman commits suicide by jumping from 13th floor of Jaipuria Sunrise Society in Indirapuram
पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है. महिला के बेटे आशीष शुक्ला ने पुलिस को बयान दिया कि मां डिप्रेशन में रहती थीं. हालांकि डिप्रेशन के पीछे की वजह साफ नहीं है. सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें महिला ने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. सुसाइड नोट को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.