नई दिल्ली/गाजियाबाद:सरकार के आदेश के बाद जैसे ही शराब की दुकानें खुलीं दुकानों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगना शुरू हो गईं. ऐसे ही मुरादनगर कस्बे के गंगा विहार क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर 5 मई को लंबी-लंबी कतारें लग गई थी, जिस को संभालने के लिए मुरादनगर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. एक दिन दुकान खोलने के बाद स्टॉक खत्म हो जाने के कारण अब शराब की दुकानें विरान पड़ी हुई हैं.
एक दिन में खत्म हुआ शराब का स्टॉक खाली हाथ लौट रहे लोग
शराब के शौकीन लोग दुकान के बंद होने के कारण हताश होकर वापस लौट रहे हैं. दुकान के बाहर कुछ लोग अभी भी इस उम्मीद में बैठे हुए हैं कि कब शराब की दुकान खुलेगी और वह शराब खरीद सकेंगे.
शराब की दुकान के बाहर बैठे ऐसे ही शख्स को ईटीवी भारत ने बताया कि वह कल भी यहां से शराब खरीद कर ले गए थे. अब शराब के खत्म हो जाने के बाद वह आज भी यहां पर शराब लेने के लिए आए हैं. लेकिन दुकान के बाद भी वह इस उम्मीद में बैठे हैं कि अगर दुकानें खुलती हैं तो वह फिर से शराब खरीद सकें.