नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मौसम ने अचानक करवट बदली है. गाजियाबाद में सोमवार को तेज बारिश हुई. बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई है और लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है.
गाजियाबाद में मानसून राहत के साथ लाया आफत
मानसून में लोगों का गर्मी से कुछ तक पीछा छूट गया है, लेकिन अभी भी तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है. इसके साथ मानसून में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है.
मानसून में राहत के साथ आई मुसीबत भी
गाजियाबाद में मानसून को लेकर की गई तैयारियों पर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि बीते दिनों हुई थोड़ी सी बारिश के बाद ही जगह-जगह पानी भर गया था. इससे लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा था. ऐसे में कोरोना काल में मानसून के दौरान अन्य बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है. गाजियबाद में मानसून राहत तो लाया है, लेकिन साथ ही नगर निगम की लापरवाही के कारण आफत भी लाया है. अब मानसून में नगर निगम की लापरवाही की वजह से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.