दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ना छूटे कोई मतदाता, पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कर्मियों ने डाला वोट - ghazaibad

चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से कराने के लिए कई सरकारी विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है. ऐसे में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारी अपने मत का प्रयोग करने से वंचित ना रह जाए इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पोस्टल बैलट का उपयोग किया जा रहा है.

पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कर्मियों ने डाला वोट

By

Published : Apr 10, 2019, 10:59 AM IST

Updated : Apr 10, 2019, 1:15 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत 11 अप्रैल को गाजियाबाद में चुनाव होना है. चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से कराने के लिए कई सरकारी विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी चुनाव में लगाई गई है. ऐसे में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारी अपने मत का प्रयोग करने से वंचित ना रह जाए इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा पोस्टल बैलट का उपयोग किया जा रहा है.

पोस्टल बैलट से करते हैं मतदान
बता दें कि पोस्टल बैलट के तहत कर्मचारी अपना मतदान करते हैं और उन्हें लिफाफे में सील बंद कर अपने क्षेत्र के निर्वाचन कार्यालय को डाक से भेजते है. इन पोस्टल बैलट को मतगणना के दिन खोला जाता है. आज कमला नेहरू नगर स्थित एनडीआरएफ के लगभग 200 जवानों और पदाधिकारियों ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान किया. इन सभी कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है.

शाम 6:00 बजे से शराब की दुकानें बंद
11 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले आज शाम 5:00 बजे से जहां चुनाव का प्रचार बंद हो जाएगा. वहीं आज शाम 5:00 बजे से ही जिले की सभी शराब की दुकानें भी बंद हो जाएगी. शराब की सभी दुकानें अब 12 अप्रैल को अपने नियत समय पर ही खुलेगी. चुनाव के दौरान मतदाताओं के बीच प्रत्याशियों द्वारा अक्सर शराब बांटने की शिकायत सामने आती है. इसी को ध्यान में रखते हुए एहतियातन आज शाम 5:00 बजे से जिले की सभी शराब की दुकानें 11 तारीख की शाम तक बंद रहेगी.

Last Updated : Apr 10, 2019, 1:15 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details