दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बार एसोसिएशन पद के लिए हुई वोटिंग, 'हाईकोर्ट बेंच को लेकर जंग जारी रहेगी'

गाजियाबाद बार एसोसिएशन पद के लिए चुनाव हो रहे हैं, जिसमें कई दिग्गज वकील अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

By

Published : Jul 11, 2019, 7:54 PM IST

etv bharat


नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए आज वोटिंग की गई. इस चुनाव में वरिष्ठ वकील नाहर यादव समेत कई दिग्गजों ने अपनी किस्मत आजमाई है.

बार एसोसिएशन पद के लिए हुई वोटिंग

विधायक सुनील शर्मा ने डाला वोट
चुनाव के दौरान अपने मत का प्रयोग करने आए साहिबाबाद विधानसभा के विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि वो पिछले कई सालों से बार एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य हैं. वो हर साल अपने मत का प्रयोग करते हैं.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाइकोर्ट बेंच के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो पिछले कई सालों से हाइकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं.
अभी वर्तमान में किसी भी सुनवाई के लिए वकीलों को प्रयागराज या लखनऊ जाना पड़ता है, जिसमें उनका काफी समय बर्बाद होता है. हाइकोर्ट बेंच के बन जाने से यहां के निवासियों को भी काफी राहत मिलेगी.

वकीलों की समस्या का होगा निदान
गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नाहर यादव का कहना है कि गाजियाबाद में वकीलों के लिए अभी पर्याप्त चेंबर नहीं हैं.

इसके साथ और भी बहुत सारी समस्याएं हैं जिनका निदान करना जरूरी है. अगर वो अध्यक्ष बनते हैं तो वकीलों की सभी समस्याओं का जल्द निदान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details