नई दिल्ली/गाजियाबाद:इंदिरापुरम के कानावनी इलाके में एक बर्थडे पार्टी में Harsh Firing की गई. जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया है. सिर्फ रसूख दिखाने के लिए आरोपी ने फायरिंग की थी. आरोपी से 32 बोर की रिवाल्वर भी बरामद की गई है. मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.
आरोपी का नाम बलराज कसाना है, जो एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुआ था. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जो लोग केक काट रहे हैं, उनके पीछे एक आरोपी खड़ा हुआ है. जैसे ही केक काटा जाता है, वैसे ही वह आरोपी हवाई फायरिंग शुरू कर देता है. बर्थडे की पार्टी एक फार्म हाउस के बाहरी हिस्से में हुई थी.
पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है. आपको बता दें मंगलवार सुबह भी लोनी इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जश्न मनाने के लिए युवकों ने फायरिंग की थी. उस मामले में सामने आया था कि लाइक लेने के लिए आरोपियों ने फायरिंग की और वीडियो वायरल किया. लेकिन इस मामले में रसूख का मामला सामने आया है.