दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पीस मीटिंग के भाषण में छलका पुलिस अधिकारी का दर्द, वीडियो वायरल - देशभक्ति गीत

गाजियाबाद के लोनी के पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा देशभक्ति गीत सुनाकार लोगों को शांत करने का वीडियों सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.

Video viral of ghaziabad police speech
गाजियाबाद में पुलिस का भाषण

By

Published : Dec 28, 2019, 6:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभक्ति के गीत सुनाकर लोनी में उपद्रव रोकने वाले पुलिस क्षेत्राधिकारी लोनी एक बार फिर चर्चाओं में हैं. जुमे की नमाज़ से पहले पीस मीटिंग के दौरान दिए गए पुलिस अधिकारियों के भाषण की वीडियो खूब वायरल हो रही है. जिसमे एक तरफ लोनी में माहौल न बिगड़ने देने पर उन्होंने लोगों का शुक्रिया अदा किया. वहीं लोगों के सामने खुलकर दर्द ज़ाहिर किया कि उनकी बातें कुछ और व नियत कुछ और थी.

गाजियाबाद में पुलिस का भाषण


वायरल वीडियो देख खूब हुई थी वाहवाही
दरअसल पिछले दिनों लोनी इलाके में जुमे की नमाज़ के बाद भारी तादाद में लोगों के जुटने और उपद्रव का प्रयास करने वाली भीड़ को लोनी के पुलिस क्षेत्राधिकारी राज कुमार पांडेय ने देशभक्ति गीत सुनाया और उन्हें भी इसमें शामिल किया था. उनका यह प्रयास सफल हुआ और भारी भीड़ में शामिल लोग अपने घरों को लौट गए थे. उनका यह वीडियो खूब वायरल हुआ था और इस सूझबूझ के लिए उनकी खूब सराहना व वाहवाही भी हुई थी.

पीस मीटिंग की वीडियो भी हो रही वायरल
अब इस शुक्रवार को जुमे की नमाज़ से पहले एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन, एसडीएम लोनी, पुलिस अधिकारियों व स्थानीय व व्यापारी नेताओं के साथ पीस मीटिंग के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी लोनी द्वारा दिये गए भाषण का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

साफ झलका पुलिस अधिकारी का दर्द
भाषण देते हुए पुलिस अधिकारी का दर्द साफ झलकता हुआ दिखाई दिया. उन्होंने बयान किया कि बड़े उपद्रव की भरपूर आशंका व हज़ारों लोगों के बीच घिरे कुछ पुलिसकर्मियों की क्या स्थिति थी. उन्होंने कहा कि यहां बातें शांति की हो रही थी और उधर बवाल की पटकथा लिखी जा रही थी. भीड़ में सबसे ज़्यादा युवा शामिल थे जिनके हाथों में कलम और किताब होनी चाहिए उनमें पत्थर थमाए जाने की सोच काम कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details