नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभक्ति के गीत सुनाकर लोनी में उपद्रव रोकने वाले पुलिस क्षेत्राधिकारी लोनी एक बार फिर चर्चाओं में हैं. जुमे की नमाज़ से पहले पीस मीटिंग के दौरान दिए गए पुलिस अधिकारियों के भाषण की वीडियो खूब वायरल हो रही है. जिसमे एक तरफ लोनी में माहौल न बिगड़ने देने पर उन्होंने लोगों का शुक्रिया अदा किया. वहीं लोगों के सामने खुलकर दर्द ज़ाहिर किया कि उनकी बातें कुछ और व नियत कुछ और थी.
वायरल वीडियो देख खूब हुई थी वाहवाही
दरअसल पिछले दिनों लोनी इलाके में जुमे की नमाज़ के बाद भारी तादाद में लोगों के जुटने और उपद्रव का प्रयास करने वाली भीड़ को लोनी के पुलिस क्षेत्राधिकारी राज कुमार पांडेय ने देशभक्ति गीत सुनाया और उन्हें भी इसमें शामिल किया था. उनका यह प्रयास सफल हुआ और भारी भीड़ में शामिल लोग अपने घरों को लौट गए थे. उनका यह वीडियो खूब वायरल हुआ था और इस सूझबूझ के लिए उनकी खूब सराहना व वाहवाही भी हुई थी.