नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद मेन सिटी को विजय नगर से जोड़ने वाले रास्ते गौशाला अंडरपास में पानी भरा हुआ है. विजय नगर गौशाला अंडरपास में इतना ज्यादा जलभराव हो गया है कि आवाजाही रोकने पड़ी है. इसके चलते यहां से वाहनों को डाइवर्ट करके प्रताप विहार फ्लाईओवर की तरफ से विजयनगर भेजा जा रहा है. मतलब साफ है कि एक बार फिर थोड़ी सी बारिश के बाद नगर निगम के दावों की पोल खुल गई है. यही हाल अन्य इलाकों का भी है.
आपको बता दें, कि रात से लगातार बारिश हो रही है. हालांकि बारिश रुक-रुककर हुई है. मगर इसने गाजियाबाद के लोगों का जनजीवन बेहाल कर दिया है. गोविंदपुरम की बात करें, तो सड़कों पर काफी जलभराव हो गया है. वहीं विजय नगर में गौशाला अंडरपास में जलभराव होने से पूरा रास्ता बंद करना पड़ा है.
शहर से विजय नगर की तरफ जाने वाले लोगों को अब काफी दूर घूमकर प्रताप विहार फ्लाईओवर से विजयनगर जाना पड़ रहा है. नगर निगम के दावों की पोल खुलने से यह साफ हो गया है कि नालों की सफाई नहीं होने से ऐसे हालात पैदा हुए हैं. साहिबाबाद, राजेंद्र नगर, वसुंधरा आदि इलाकों से भी इसी तरह की जलभराव की खबरें हैं.