दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया वसुंधरा फ्लाईओवर का उद्घाटन - delhi news

फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अप्रैल 2018 में शुरू हुआ था और इसकी कुल लागत 50 करोड़ रुपये है. इस फ्लाईओवर के बन जाने से वसुंधरा कट चौराहे पर लगने वाले जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

वीके सिंह ने किया वसुंधरा फ्लाईओवर का उद्घाटन

By

Published : Jun 6, 2019, 8:15 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को बहुप्रतीक्षित वसुंधरा फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुनील शर्मा, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

2018 में शुरू हुआ था निर्माण
बता दें कि लगभग 500 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अप्रैल 2018 में शुरू हुआ था और इसकी कुल लागत 50 करोड़ रुपये है. इस फ्लाईओवर के बन जाने से वसुंधरा कट चौराहे पर लगने वाले जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

लोगों को मिलेगी राहत
गौरतलब है कि अभी के समय वैशाली से गाजियाबाद की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को वसुंधरा कट पर जाम का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस फ्लाईओवर के बन जाने से अब वाहन चालक आसानी से गाजियाबाद, मेरठ, हरिद्वार की तरफ जा सकेंगे. वसुंधरा और साहिबाबाद गांव की तरफ जाने वाले वाहन चालक फ्लाईओवर के नीचे से सर्विस लेन का प्रयोग करके अपने गंतव्य की तरफ जाएंगे.

अब सफर 8 से 10 मिनट में
वसुंधरा फ्लाईओवर के चालू हो जाने पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है. लोगों ने बताया कि पहले वैशाली से मोहन नगर पहुंचने में हमें आधे घंटे से ज्यादा समय लगता था, लेकिन अब फ्लाईओवर के बन जाने से यह दूरी 8 से 10 मिनट में पूरी हो जाएगी.

वीके सिंह ने किया वसुंधरा फ्लाईओवर का उद्घाटन

15 जून से शुरू होगा फ्लाईओवर का पहला लेन
वसुंधरा फ्लाईओवर के चालू होने के बाद अब 15 जून से राजनगर फ्लाईओवर का पहला लेन शुरू हो जाएगा. इस फ्लाईओवर के शुरू हो जाने से मेरठ, ऋषिकेश, देहरादून की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को एक्सटेंशन चौराहे पर लगने वाले भयंकर जाम से राहत मिलेगी.

Last Updated : Jun 6, 2019, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details