नई दिल्ली/गाजियाबाद :जिला में कोरोना संकट के बीच केंद्रीय राज्य मंत्री रि. जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता को करीब 100 पीपीई किट सौंपी है. हाल ही में कई मामले ऐसे सामने आए हैं, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह ने CMO गाजियाबाद को सौंपी 100 PPE किट - मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता गाजियाबाद
हाल ही में कई मामले ऐसे सामने आए हैं, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और चिकित्स्कों की मौत भी हुई है.
दिन-रात इलाज में जुटे हैं डॉक्टर
कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए डॉक्टर महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. डॉक्टर्स द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों का दिन-रात इलाज किया जा रहा है. ऐसे में कहीं ना कहीं इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने का खतरा इलाज कर रहे डॉक्टर को भी बना रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर को पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट मुहैया करवाए हैं, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करते समय डॉक्टर वायरस से संक्रमित होने से बच सकें.