नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद रि. जनरल वीके सिंह ने जिला मुख्यालय गाजियाबाद में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. इस दौरान रि. जनरल वीके सिंह ने कहा कि जिन लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की आशंका हो उन्हें सख्ती के साथ क्वारेंटाइन करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि सभी जनपद वासियों को बचाया जा सके.
कोरोना संदिग्धों को सख्ती के साथ करें क्वारेंटाइन सफल क्रियान्वयन को मांगे सुझाव
सांसद वीके सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर जनपद स्तर पर चल रही कमेटियों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में उन्होंने समस्त नोडल एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने विभिन्न कमेटियों द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली एवं सभी से इसके सफल क्रियान्वयन हेतु सुझाव मांगे. उन्होंने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय बनाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
गाजियाबाद जिला मुख्यालय में समीक्षा बैठक करते रि. जनरल वीके सिंह वायरस संभावितों की पूरी सर्विलांसिंग करें
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संभावित व्यक्तियों की खोज करने के उद्देश्य से सर्विलांस का कार्य सुनिश्चित किया जाए. मंगलवार को आयोजित इस समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, समस्त विधायकों, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.