नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास बने अंडरपास में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसकी वजह से ज़रा सी बरसात में यहां जलभराव हो जाता है. शनिवार को हुई बरसात में यह अंडरपास पानी से भर गया.
साहिबाबाद अंडरपास में भरा है पानी शनिवार को हुई कुछ देर की बारिश ने गाजियाबाद नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. कुछ देर की बारिश से साहिबाबाद को औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाले मुख्य रास्ते अंडर पास में जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
देखरेख के अभाव में खस्ता हाल
साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास अंडरपास साहिबाबाद और औद्योगिक क्षेत्र की तरफ आने जाने वाले लोगों के लिए मुख्य रास्ता है. काफी जटिलताओं के बाद यह अंडरपास बना तो सही लेकिन देखरेख के अभाव में कुछ महीनों में ही यह खस्ताहाल हो गया है. खासकर यहां पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिस वजह से जरा सी बरसात में यहां पानी भर जाता है.
हादसे का अंदेशा
इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने बताया कि हर बरसात में इस अंडरपास में पानी भर जाता है. काफी गहराई के चलते वाहन पानी मे बंद भी हो जाते हैं. जिससे लोगों में हादसे का खतरा बना रहता है.