दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग़ाज़ियाबाद : वेव सिटी में गोली मारकर दो युवकों की हत्या, खाली प्लॉट में लाशों के पास मिले कारतूस - वेव सिटी में हत्या

ग़ाज़ियाबाद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कविनगर के वेव सिटी में एक खाली प्लॉट में दो लाशें मिली हैं. हत्या करके शवों को इस प्लॉट में फेंक दिया गया है. दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी मच गई है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

Two youths shot dead in Wave City cartridges found near dead bodies in empty plot
Two youths shot dead in Wave City cartridges found near dead bodies in empty plot

By

Published : Apr 21, 2022, 10:20 AM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कविनगर के वेव सिटी में एक खाली प्लॉट में दो लाशें मिली हैं. हत्या करके शवों को इस प्लॉट में फेंक दिया गया है. दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी मच गई है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. आसपास के लोगों से पड़ताल की जा रही है. मृतक गौतमबुद्धनगर के बादलपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. ग़ाज़ियाबाद पुलिस नोएडा पुलिस से भी कंपर्क में है.




एसएसपी मुनिराज ने बताया कि वेव सिटी के एक खाली प्लॉट में दो लोगों की लाश मिली है. जिसकी सूचना पर कविनगर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद एसपी सिटी और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए. दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. गोली मारकर दोनों की हत्या की गई है. मौके से पुलिस ने कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. मृतकों की जेब से मिले मोबाइल फोन से उनकी शिनाख्त हो सकी है. मृतकों के नाम हरेंद्र और यतेंद्र बताए जा रहे हैं.

वेव सिटी में गोली मारकर दो युवकों की हत्या, खाली प्लॉट में लाशों के पास मिले कारतूस

एसएसपी मुनिराज का कहना है कि मामले की तफ्तीश के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द मामले का खुलासा करने की कोशिश की जाएगी. अभी तक हत्या का मकसद साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मृतकों के बारे में जानकारी जुटा रही है. आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details