दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के कारण 2 नर्स को नौकरी से निकाला, सुनिए इनकी आपबीती - कोरोना वायरस

लॉकडाउन के बीच गाजियाबाद के प्राइवेट अस्पताल में नर्स की जॉब करने वाली दो युवतियां आज बेरोजगार हैं. दोनों के पास राशन तक नहीं हैं. यहां तक कि जब उन्होंने अस्पताल में सैलरी मांगी तो उन्हें जॉब से निकाल दिया गया. वीडियो के जरिये दोनों ने अपनी आपबीती सुनकार मदद की गुहार लगाई हैं.

two nurse from ghaziabad fired from job release video
लॉकडाउन के बीच सुनिए 2 नर्सों की आपबीती

By

Published : May 7, 2020, 2:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:इस लॉकडाउन के चलते कई लोग भूख से बेहाल है तो कई रहने के लिए एक जगह की तलाश में है. वहीं कई लोगों को अपनी नौकरी भी गवानी पड़ी हैं. कुछ ऐसे ही हालात से गाजियाबाद की रहने वाली 2 नर्सों का है. उनके घर में राशन खत्म हो गया है.

लॉकडाउन के बीच सुनिए 2 नर्सों की आपबीती

रवीना और शिवाका नाम की इन नर्सों का आरोप हैं कि वे एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती थी. लॉकडाउन होने पर उनकी सैलरी नहीं दी गई. सैलरी मांगने पर उन्हें अस्पताल ने नौकरी से निकाल दिया. अब इनके घर में सारा राशन खत्म हो चुका है.



वीडियो के जरिये सुनाई आपबीती

फिलहाल दोनों ही नर्सों ने वीडियो बनाकर अपनी आपबीती सुनाई और मदद की गुहार लगाई हैं. इन्होंने कहा हैं कि अगर अब भी कोई हल नहीं निकला, तो आत्महत्या कर लेंगी. इनकी दास्तान काफी दर्दनाक है. लोन की वजह से दोनों दूसरी नौकरी भी नहीं तलाश सकती हैं.


अस्पताल से नहीं मिला जवाब

प्राइवेट अस्पताल पर नर्सों ने आरोप लगाया हैं की उस अस्पताल से हमने बात करने की काफी कोशिश की. लेकिन फिलहाल अस्पताल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. नर्सों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से वह कोर्ट में केस करने के लिए भी सक्षम नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details