दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः लगी तलब तो शराब की दुकान लूटने पहुंचा इनामी बदमाश, पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - गाजियाबाद से दो बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एक इनामी बदमाश सहित दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दोनों किसी शराब दुकान की लूट के मकसद से निकले थे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

गाजियाबाद से दो बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद से दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2022, 10:44 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःजिले के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में एक इनामी बदमाश को शराब पीने की तलब उठी तो वह शराब की दुकान ही लूटने पहुंच गया. लेकिन उसका सामना पुलिस से हो गया. पुलिस को देखते ही बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी. इस पर पुलिस ने उसका पीछा किया और जवाबी फायरिंग भी की. पुलिस की गोली से इनामी बदमाश घायल हो गया. उसके साथ-साथ, उसका साथी बदमाश भी पकड़ा गया है. पकड़े गए दोनों बदमाशों में से एक बदमाश टॉप टेन वांटेड अपराधी भी है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था.

गाजियाबाद सिटी के एसपी निपुण अग्रवाल के मुताबिक, यह मामला मेरठ रोड स्थित वाइन शॉप के पास का है. यहांं पर देर रात पुलिस गश्त कर रही थी. तभी पुलिस ने एक बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया. मगर दोनों पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस ने इन बदमाशों का पीछा किया. इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में एक 25000 का इनामी बदमाश आदर्श घायल हो गया. जबकि उसका साथी आकाश भी उसके साथ वहीं पर बाइक समेत गिर गया. दोनों को पकड़ लिया गया है. जानकारी के मुताबिक दोनों मेरठ रोड स्थित शराब की दुकान लूटने की योजना से आए थे.

गाजियाबाद से दो बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद बार-बार मायके जाने की जिद करती थी पत्नी, पति ने चाकू से गोदा

उन्होंने बताया कि आरोपी बदमाशों के बारे में पता चला है कि इन पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. साथ ही, अपराधियों पर शिकंजा इसी तरह से जारी रहेगा. जिले में अपराध कम करने के लिए हरसंभव प्रयास पुलिस की तरफ से किया जा रहा है. एनकाउंटर के डर से हाल ही में दो बदमाशों ने लोनी बॉर्डर थाने में भी सरेंडर कर दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details